Saturday, June 30, 2007

प्यार

प्यार करते है तुम्हें, यह इकरार हम करते है
निभाएगे प्यार सदा, यह वादा हम करते है

प्यार तुम करो मुझसे, यह जरुरी नही
प्यार तो प्यार है कोई समजोता नही

रिश्तो मे ना उलझो प्यार को, प्यार का कोई नाम नही
प्यार तो कुदरत की देन है, जिस का कोई जवाब नही

विशाल दिल है मेरा, उस मे सभी रहेते है
करते है जो नफरत मुजसे, वो भी उसी मे रहते है