चाँद कल फिर तू छत पर आना
साथ मेरे साजन को लाना
चाँद कल फिर तू छत पर आना
खता थी क्या मेरी
जो वो रूठे है हमसे
कुछ तो सिला बतलाना
साथ मेरे साजन को लाना
चाँद कल फिर तू छत पर आना
खता थी क्या मेरी
जो वो रूठे है हमसे
कुछ तो सिला बतलाना
चाँद कल फिर तू छत पर आना
साथ मेरे साजन को लाना
देती है सखिया ताने
हरजाई है साजन तेरा
नही वो बेवफा यह उनको बतलाना
साथ मेरे साजन को लाना
देती है सखिया ताने
हरजाई है साजन तेरा
नही वो बेवफा यह उनको बतलाना
चाँद कल फिर तू छत पर आना
साथ मेरे साजन को लाना
थी वो चांदनी रात जब
हम पहेली बार मिले थे
कसम है तुझे गवाही तू देना
साथ मेरे साजन को लाना
थी वो चांदनी रात जब
हम पहेली बार मिले थे
कसम है तुझे गवाही तू देना
चाँद कल फिर तू छत पर आना
साथ मेरे साजन को लाना
दीवानी सी फिर रही हु मै
दर दर भटक रही हु मै
प्यार मे पागल हु यह उनको बतालाना
साथ मेरे साजन को लाना
दीवानी सी फिर रही हु मै
दर दर भटक रही हु मै
प्यार मे पागल हु यह उनको बतालाना
चाँद कल फिर तू छत पर आना
साथ मेरे सजन को लाना
आखरी आरजू है मेरी
उनकी बाहों में दम निकले
एक पल के लिए उनको लाना
साथ मेरे सजन को लाना
आखरी आरजू है मेरी
उनकी बाहों में दम निकले
एक पल के लिए उनको लाना
चाँद कल फिर तू छत पर आना
साथ मेरे साजन को लाना
ऐ चाँद कसम है तुजे मेरी
अगर न आए वो
तू भी मत आना, आना तो
साथ मेरे सजन को लाना
साथ मेरे साजन को लाना
साथ मेरे सजन को लाना
चाँद कल फिर तू छत पर आना
साथ मेरे साजन को लाना
ऐ चाँद कसम है तुजे मेरी
अगर न आए वो
तू भी मत आना, आना तो
साथ मेरे सजन को लाना
साथ मेरे साजन को लाना
साथ मेरे सजन को लाना
चाँद कल फिर तू छत पर आना