मुझे जीने दो
तेरी कोख मे पल रही हु माँ
मुझे इस दुनिया मे आने दे
मै तो निर्जीव थी
जीवन दिया तुने मुझे
जीवन दिया तुने मुझे
अपने खून से है सीचा मुझे
मुझे इस दुनिया मे आने दे
देखती हूँ दुनिया तेरी आँखों से
महेसूस करती हूँ तेरी बातो से
यह दुनिया बढ़ी खुबसूरत है
मुझे इस दुनिया मे आने दे
न मैंने कोई पाप किया
न तुने कोई पाप किया
तेरे प्यार की सौघात हूँ मै
मुझे इस दुनिया मे आने दे
न कर त्याग मेरा
ज़माने के तानो से
ज़माने के तानो से
सामना तो करना होगा सारे जहा से
मुझे इस दुनिया मे आने दे
आउंगी जब मे इस दुनिया मे
तेरा अंचल खुशियों से भर दुगी
सोई हुई ममता को मै फिर से जगा दूंगी
मुझे इस दुनिया मे आने दे
तेरी कोख मे पल रही हु माँ
मुझे इस दुनिया मे आने दे