Monday, December 31, 2007

नया साल


नए साल मे कुछ नया करे
आओ मिलकर यह वादा करे

दोष न देखेगे किसी और के
अपने खामियों को सुधारेगे

आओ मिलकर यह वादा करे

न लेगे रिश्वत कभी
ईमानदारी कि खायेगे

आओ मिलकर यह वादा करे

दूर करेगे दुख सभी के
बत्तेगे खुशिया जग मे

आओ मिलकर यह वादा करे

न दुखायेगे दिल किसी का
सब को प्यार बत्तेगे

आओ मिलकर यह वादा करे

धर्म इंसानियत का अपनायेगे
ईद हो या दिवाली सभी मिलकर मनायेगे

आओ मिलकर यह वादा करे


रिश्तो को मझ्बूत बनाएगे
हर रिश्ते मे मित्ताश भरेगे

आओ मिलकर यह वादा करे


मरने के बाद भी नाम अमर हो
ऐसा काम कुछ कर के जायेगे

आओ मिलकर यह वादा करे


बीत गया बातो मे गुजरा साल
न वियार्थ करेगे समये अब बातो मे

आओ मिलकर यह वादा करे

आशा

आज मै जियुगी नई उमंग से
जो बीत गया वो सपना था
बनाउंगी दुनिया अपने रंग से

आता है तैरना मुझे
क्यों करू गम उसका
जो छोड़ गया मजधार मे
बनाउंगी दुनिया अपने रंग से

बनुगी मै उस दिलबर की
जो छुएगा आत्मा मेरी
देगा दस्तक जो मन को मेरे
बनाउंगी दुनिया अपने रंग से

है इंतजार उसका
जोद्देगा जो दिल से दिल मेरा
आएगा वो फरिश्ता मेरा
बनाउंगी दुनिया अपने रंग से

बसेगा फिर से संसार मेरा
होगी किल्कारिया आगन मे मेरे
बन जाएगा स्वर्ग घर मेरा
बनाउंगी दुनिया अपने रंग से