नए साल मे कुछ नया करे
आओ मिलकर यह वादा करे
दोष न देखेगे किसी और के
अपने खामियों को सुधारेगे
आओ मिलकर यह वादा करे
न लेगे रिश्वत कभी
ईमानदारी कि खायेगे
आओ मिलकर यह वादा करे
दूर करेगे दुख सभी के
बत्तेगे खुशिया जग मे
आओ मिलकर यह वादा करे
न दुखायेगे दिल किसी का
सब को प्यार बत्तेगे
आओ मिलकर यह वादा करे
धर्म इंसानियत का अपनायेगे
ईद हो या दिवाली सभी मिलकर मनायेगे
आओ मिलकर यह वादा करे
रिश्तो को मझ्बूत बनाएगे
हर रिश्ते मे मित्ताश भरेगे
आओ मिलकर यह वादा करे
मरने के बाद भी नाम अमर हो
ऐसा काम कुछ कर के जायेगे
आओ मिलकर यह वादा करे
बीत गया बातो मे गुजरा साल
न वियार्थ करेगे समये अब बातो मे
आओ मिलकर यह वादा करे