Sunday, June 8, 2008

प्यार का इजहार

कितना प्यार है तुमसे बता नही सकते
काश चीर के दिल अपना दिखा सकते

हर नज़रों मे है नज़र तेरी
हवाओ मे है खुशबू तेरी
हर आहट मे है अहसास तेरा
कितना प्यार है तुमसे बता नही सकते
काश चीर के दिल अपना दिखा सकते

बंद आखो मे है तस्वीर तेरी
खुली आखो मे है ख्याल तेरे
नीद मी भी है सपने तेरे
कितना प्यार है तुमसे बता नही सकते
काश चीर के दिल अपना दिखा सकते

आरजू नही जिस्म की तेरी
जिस्म तो मिटटी है, मिटटी मे मिल्जयेगा
दिल से दिल मिले तो प्यार अमर हो जाएगा
कितना प्यार है तुमसे बता नही सकते
काश चीर के दिल अपना दीखा सकते

विश्वास है हमको प्यार तुमको भी है हमसे
जमाने की जंजीरों ने सीए है लभ तेरे
वरना तुम भी कहेती हमसे
कितना प्यार है तुमसे बता नही सकते
काश चीर के दिल अपना दिखा सकते

3 comments:

बालकिशन said...

प्यार से भरपूर एक प्यारी कविता प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद.

राजीव रंजन प्रसाद said...

कितना प्यार है तुमसे बता नही सकते
काश चीर के दिल अपना दिखा सकते

वाह!!!

***राजीव रंजन प्रसाद

Udan Tashtari said...

बढ़िया, लिखते रहिये.