माफ़ करना हमको
दिल दुखाया है आपका
न करनेकी थी जो बात
वोः बात कर दी तुमसे
माफ़ करना हमको
न चाही खुशी अपनी
बस दिल बहलाना था आपका
दिल बहलाने के चकर में
गुस्ताखी हो गई हमसे
माफ़ करना हमको
न था ग़लत इरादा
न थी कोई ऐसी बात
भोलेपन में करदी
आपसे बात
माफ़ करना हमको
खता हुई है हमसे
अब न करेगे ऐसी बात
सदा खुश रहो आप
फिर न करेगे आप से बात
माफ़ करना हमको
दिल दुखाया है आपका
न करनेकी थी जो बात
वोः बात कर दी तुमसे
माफ़ करना हमको
न चाही खुशी अपनी
बस दिल बहलाना था आपका
दिल बहलाने के चकर में
गुस्ताखी हो गई हमसे
माफ़ करना हमको
न था ग़लत इरादा
न थी कोई ऐसी बात
भोलेपन में करदी
आपसे बात
माफ़ करना हमको
खता हुई है हमसे
अब न करेगे ऐसी बात
सदा खुश रहो आप
फिर न करेगे आप से बात
माफ़ करना हमको