Tuesday, December 16, 2008

माफ़ी

माफ़ करना हमको
दिल दुखाया है आपका
करनेकी थी जो बात
वोः बात कर दी तुमसे
माफ़ करना हमको


चाही खुशी अपनी
बस दिल बहलाना था आपका
दिल बहलाने के चकर में
गुस्ताखी हो गई हमसे
माफ़ करना हमको

था ग़लत इरादा
थी कोई ऐसी बात
भोलेपन में करदी
आपसे बात
माफ़ करना हमको

खता हुई है हमसे
अब करेगे ऐसी बात
सदा खुश रहो आप
फिर करेगे आप से बात
माफ़ करना हमको

No comments: