तेरे प्यार में मुझे क्या मिला
कैसे कहू के क्या मिला
कभी दिल का दर्द हज़ार मिला
कभी आसू बेशुमार मिला
तेरे प्यार में मुझे क्या मिला ॥
तेरे लिए मेने दुनिया छोड़ी
तू मुझे छोड़ चला गया
दर दर batkti हु तेरे लिए
तू मेरा धर छोड़ चला
खता थी क्या मेरी बता
कुछ तो बता की क्या हुआ
तेरे प्यार में मुझे क्या मिला
कैसे कहू की क्या मिला
वफ़ा तो मैंने की तुजसे,
तुने की है बेवफाई
दिल मैंने तुजसे लगाया था
तुने की है दिल्लगी
इस दिल का अब मै क्या करू
कुछ तो बता की क्या करू
तेरे प्यार में मुझे क्या मिला
कैसे कहू की क्या मिला
तेरे प्यार में
1 comment:
बढिया.लिखते रहें.
Post a Comment