Wednesday, July 11, 2007

शुक्रिया

कहेनी थी एक बात जो बद होतो मे रह् गई
नीद से जगाकर वोह खुद सो गए

कहेनो को तो किया था एक नजर का इशारा था
साथ दिया जो तुने उसका शुक्रिया था

ख़ुशी गामी मे निभाया है तुने साथ
न गिरने दिया मुज्को सदा थमा है हाथ

भर आई जब पलके तो पल्को को चूम लिया
गले लगाकर मेरा सारा दर्द ले लिया

1 comment:

sunita said...

hi,
Manu ji...........i mean to say that you have to live every moment of life with full of enjoyment................so don't mind yesterday b'coz life is today........so enjoy your day..
have a nice day....