जन्म दिन है तुम्हारा
क्या तोहफा दे तुम को
हाथ उठाकर बस
यह दुआ हम करते है
कभी गम का साया न आये तेरे द्वार
तेरी गलियों से भी रहे दुःख दूर
तेरे आगन मे हो खुशियों कि बाहर
यह दुआ हम करते है
कभी कांटा न लगे पाव मे तेरे
फूल खिले वही पर जहा पड़े कदम तेरे
सदा बहारों का मौसम रहे शहर मे तेरे
यह दुआ हम करते है
चाहेरा जैसे मासूम तेरा
वैसे मासूम हो दिल तेरा
हर पाप से रहे परे मन तेरा
यह दुआ हम करते है
जितनी भी हो जिन्दगी तुम्हारी
हर आरजू हो पूरी तुम्हारी
न रहे कमी जीवन मे तुम्हारी
यह दुआ हम करते है
नाम रहे सदा जग मे तेरा
हर दिल मे रहे प्यार तेरा
हर घर मे हो चर्चा तेरा
यह दुआ हम करते है
भूले से भी अगर आये तूफान
माँ शक्ति दे तुझे इतनी
टकरा कर तूफान भी मोड़ ले रास्ता
यह दुआ हम करते है
दुआ करो तुम भी प्रभु से इतनी
कबूल हो दुआ मेरी
मेरी दुआ का असर हो तुम पर
यह दुआ हम करते है
तेरी गलियों से भी रहे दुःख दूर
तेरे आगन मे हो खुशियों कि बाहर
यह दुआ हम करते है
कभी कांटा न लगे पाव मे तेरे
फूल खिले वही पर जहा पड़े कदम तेरे
सदा बहारों का मौसम रहे शहर मे तेरे
यह दुआ हम करते है
चाहेरा जैसे मासूम तेरा
वैसे मासूम हो दिल तेरा
हर पाप से रहे परे मन तेरा
यह दुआ हम करते है
जितनी भी हो जिन्दगी तुम्हारी
हर आरजू हो पूरी तुम्हारी
न रहे कमी जीवन मे तुम्हारी
यह दुआ हम करते है
नाम रहे सदा जग मे तेरा
हर दिल मे रहे प्यार तेरा
हर घर मे हो चर्चा तेरा
यह दुआ हम करते है
भूले से भी अगर आये तूफान
माँ शक्ति दे तुझे इतनी
टकरा कर तूफान भी मोड़ ले रास्ता
यह दुआ हम करते है
दुआ करो तुम भी प्रभु से इतनी
कबूल हो दुआ मेरी
मेरी दुआ का असर हो तुम पर
यह दुआ हम करते है
No comments:
Post a Comment