राम का नाम है मुख में
रावण बसा है मन में
निकालो रावण को मन से
तभी मिलेगे राम
हरी हरी का जाप करके
हरिजन को धुतकारा है
गले मिला लो हरिजन को
तभी होगे हरी दर्शन
गीता पर हाथ रखकर
जूठ की बोली बोलते हम
सत्य को मानोगे जब
तभी मिलेगे कृष्ण
ढूढ़ते जिसे हम मन्दिर मस्जिद में
वोह बसा है हर दिल में
न तोड़ो दिल किसी का
हर दिल में है राम
सब धरमो का एक है सार
है अनेक में एक
जो जाने इस सत्य को
उसने पाया भगवान
रावण बसा है मन में
निकालो रावण को मन से
तभी मिलेगे राम
हरी हरी का जाप करके
हरिजन को धुतकारा है
गले मिला लो हरिजन को
तभी होगे हरी दर्शन
गीता पर हाथ रखकर
जूठ की बोली बोलते हम
सत्य को मानोगे जब
तभी मिलेगे कृष्ण
ढूढ़ते जिसे हम मन्दिर मस्जिद में
वोह बसा है हर दिल में
न तोड़ो दिल किसी का
हर दिल में है राम
सब धरमो का एक है सार
है अनेक में एक
जो जाने इस सत्य को
उसने पाया भगवान
No comments:
Post a Comment